punjab gift of cheap electricity:भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को दिया लिए सस्ती बिजली का तोहफा

punjab gift of cheap electricity मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों के लिए सस्ती बिजली देने के लिए नए साल में राज्य को तीसरे पातशाह श्री गुरु अमरदास जी थर्मल प्लांट का तोहफा दिया है उन्होंने कहा कि पंजाब ने 1080 करोड़ रुपए की लागत वाला गोइंदलाल पावर प्लांट खरीद लिया है इस पावर प्लांट को हआ पावर कंपनी संचालित करती थी अब इस पावर प्लांट को पातशाह श्री गुरु अमरदास जी थर्मल प्लांट के नाम से जाना जाएगा

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

punjab gift of cheap electricity मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में नया दौर शुरू हो चुका है

ये पहली बार है जब सरकार ने कोई पावर प्लांट खरीदकर लोगों को दिया है इससे पहले की सरकारें अपने चहेते लोगों को सरकारी संस्थान बेचने का काम करती थीं उन्होंने कहा 540 मेगावाट की क्षमता वाला ये पावर प्लांट दो करोड़ रुपए प्रति मेगावाट की दर से खरीदा गया है ये किसी पावर प्लांट के लिए अब तक की सबसे कम कीमत है उन्होंने कहा इस प्लांट का नाम तीसरे गुरु साहिब के नाम पर श्री गुरु अमरदास जी थर्मल प्लांट होगा

 

punjab gift of cheap electricity पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से एक के बाद एक लोगों के हित से जुड़े फैसले लिए जा रहे हैं

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आमतौर पर सरकारें सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेच देती हैं लेकिन पंजाब में इसका उल्टा हुआ है इस फैसले के बाद लोगों का पैसा बचेगा और बिजली भी सस्ती मिलेगी

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस थर्मल प्लांट की क्षमता 61 प्रतिशत थी हालांकि इसमें से सिर्फ 34 प्रतिशत तक का ही प्रयोग होता था लेकिन अब इस प्लांट की क्षमता को 75 से 80 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे इससे राज्य में बिजली पैदावार ज्यादा होगी लोगों को ज्यादा बिजली मिलेगी और सस्ती बिजली लोगों तक पहुचाने में मदद मिलेगी

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment