Panjab News:गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली-पंजाब की झांकी रिजेक्ट,भाजपा वालों को सिर्फ मोदी की तस्वीरें पसंद हैं-भगवंत मान

Panjab News पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमें उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी की इजाजत नहीं दी है बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह दी गई है 26 जनवरी की परेड का भी भगवाकरण कर दिया गया है

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Panjab News मुख्यमंत्री ने आगे कहा इस बार पंजाब सरकार से पूछा गया था

क्या पंजाब अपनी झांकी लाएगा या नहीं हमने अगस्त 4 को झांकी की इच्छा व्यक्त करते हुए चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखी थी हमने तीन डिजाइन भेजे थे एक थी पंजाब की कुर्बानियां और शहादतों का इतिहास दूसरी. माई भागो फर्स्ट लेडी वॉरियर ऑफ इंडिया और तीसरी पंजाब की अमीर विरासत और इतिहास तीन मीटिंग केंद्र सरकार के नुमाइंदों से इसे लेकर हुई पिछले 26 जनवरी को भी पंजाब की झांकी नहीं थी वहीं इस बार भी पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया गया है आज ही इसकी चिट्ठी हमें मिली है

 

 

Panjab Newsपंजाब और दिल्ली को इससे बाहर रखा गया है

 

सीएम मान ने आगे कहा पंजाब में शहाबजादों की शहादत के दिन चल रहे हैं मुझे नहीं पता कि बीजेपी सरकार ने पंजाब के साथ एक और बड़ा भेदभाव करने के लिए ये दिन क्यों चुने इस साल 26 जनवरी की तालिका से भी पंजाब को बाहर कर दिया गया है हमारी तरफ से कई तरह की टेबलें भेजी गईं इस साल गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए सिर्फ 20 राज्यों को मौका दिया गया पंजाब और दिल्ली को इससे बाहर रखा गया है

 

Panjab Newsपंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा अब गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस का भी भाजपाईकरण हो गया है

भाजपाइयों को सिर्फ मोदी की तस्वीरें पसंद हैंए हमारे शहीदों की नहीं मुझे डर है कि बीजेपी अब राष्ट्रगान से पंजाब का नाम हटा देगी अब 2024 के चुनाव में पंजाब की जनता बीजेपी को दिखा देगी अब हम गणतंत्र दिवस पर पंजाब में केंद्र की ओर से खारिज किए गए पोस्टर दिखाएंगे

 

Samarindialower

 

PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन

Pub

Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन लांच होते ही मचाएगा मार्किट में धमाल

OnePlus 12R

Bajaj की ज़बरदस्त बाइक दे रही कम कीमत में कमाल का माइलेज

Bajaj

 

Highest grossing films of 2023:2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, देखें किसने कितने करोड़ कमाए

Highest grossing films of 2023

Leave a Comment