World Cup 2023 दिल्ली की पिच भारतीय टीम के लिये कितनी है लकी ,क्या कहतें है खेल के जानकर
World Cup 2023 नई दिल्ली। विश्व कर्प 2023 का मैंच दिल्ली में आज होने जा रहा है। इससे पहले भी कई मैंच दिल्ली में हुए है। लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना खराब भी नहीं रहा है। लेकिन इस पीच पर रन रेट ज्यादा रहता है। और अफगानिस्तान के स्पिनरों से भारतीय खिलाड़ियों को बचकर खेलना होगा ।
World Cup 2023 आधी टीम नहीं किया अभ्यास
मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को भारत की केवल आधी टीम ही अभ्यास के लिए पहुंची। सभी फ्रंटलाइन गेंदबाजों ने सत्र छोड़ने का फैसला किया। नेट सत्र बमुश्किल डेढ़ घंटे तक चला। इसके विपरीत अफगानिस्तान को सोमवार और मंगलवार को दो कठोर सत्रों से गुजरना पड़ा। जहां अफगान टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैंए वहीं भारतीय टीम ने अलग रणनीति अपनाई हुई है।
World Cup 2023 आधी टीम नहीं आई थी प्रैक्टिस करने
यह आश्चर्य की बात नहीं थी जब विराट कोहली केएल राहुल हार्दिक पंड्या जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज आर अश्विन और कुलदीप यादव मंगलवार को नहीं आए। उन्होंने रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थका देने वाला मैच खेला था। इसके बाद वह फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे थे। भारतीय टीम को पता होगा कि टूर्नामेंट के अंत में खिलाड़ियों को आजमाने से पहले उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत में अंक तालिका में निर्णायक बढ़त हासिल करनी होगी। यहां अरुण जेटली स्टेडियम में जहां की पिच सख्त के साथ ही घास की अच्छी परत है तो कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बड़ी जीत की ओर देख रहे होंगे।
World Cup 2023 दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने यहां अपने खेल में 750 रन ही बनाए
आखिरकार दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने यहां अपने खेल में 750 रन ही बनाए। बड़े स्कोर के बारे में इसलिए बात हो रही है क्योंकि इससे नेट रन रेट बेहतर होता है। हालांकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इस बारे में कहा. अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम जितना संभव हो उतने रन बनाने की कोशिश करते हैं और अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं तो हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। हम नहीं जानते कि क्या होगा
World Cup 2023 स्पिन पर अफगानिस्तान का बैंक
अगर कोई ऐसी चीज थी जो बुधवार को भारत के नियोजित आक्रमण को खतरे में डाल सकती है तो वह राशिद खान के नेतृत्व में अफगानिस्तान के अपरंपरागत स्पिनरों की कुशलता होगी। सतह वास्तव में उनके लिए अनुकूल नहीं हो सकती है लेकिन टी20 क्रिकेट में सपाट डेक पर गेंदबाजी करने वाले इन अफगानी स्पिनरों का कद बढ़ गया है।
हम नेट्स सत्र में बेहतर स्पिनरों के साथ खेलते हैं
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैच से पहले कहा हम नेट्स सत्र में बेहतर स्पिनरों के साथ खेलते हैं। जैसे अगर आप राशिद नबी नूर और मुजीब को देखते हैं तो हम उन्हें हर दिन खेलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम कहीं बेहतर है। उन्होंने इस तथ्य पर भी आपत्ति जताई कि उनका तुरुप का इक्का राशिद एकदिवसीय मैचों में ज्यादातर प्रभावी नहीं रहे हैं क्योंकि बल्लेबाज सिर्फ उसे आउट करने और अन्य गेंदबाजों पर हमला करने की कोशिश करते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com