Israel Hamas Live Updates:इजराइल में हमास के हत्यारों ने पार की क्रूरता की सारी हदें उजाड़े हंसते.खेलते परिवार महिलाओं को बनाया दरिंदगी का शिकार  

Israel Hamas Live Updates इजराइल में हमास के हत्यारों ने पार की क्रूरता की सारी हदें उजाड़े हंसते.खेलते परिवार महिलाओं को बनाया दरिंदगी का शिकार

Israel Hamas Live Updates घर जल रहे हैं गांवों में मातम पसरा है रास्ते खाली नजर आ रहे हैं हर तरफ बर्बादी ही नजर आ रही हैं तबाही का ये मंजर दोनों तरफ है लेकिन इसका ज्यादा असर इजराइल के आम नागरिकों को भोगना पड़ रहा है

 

हमास के हत्यारे क्रूर और निर्दयी तरीके से हमला कर रहे हैं

Israel Hamas Live Updates

जो भी सामने आ रहा है उसे मौत की नींद सुला दिया जा रहा है फिजा में बस बम धमाकों और रॉकेट फटने की आवाजों के साथ गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है

गाजा पट्टी की सीमा से सटे गांवों में हमास के आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर कहर बनकर टूट रहे हैं कई परिवार के परिवार उजाड़े जा रहे हैं तो कहीं पुरुषों को गोली मारकर महिलाओं और बच्चों को कैद कर गाजा ले जाया जा रहा है बुजुर्गों को सीधे गोली मारी जा रही है तो कहीं महिलाओं को दरिंदगी का शिकार बनाया जा रहा है हालात ऐसे हैं कि जो लोग इन हमलों में मारे गए हैं उनका ठीक से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा है

 

 

 

Israel Hamas Live Updates

 

इजराइल के वायरल वीडियो चिल्ला.चिल्लाकर इस बर्बरता की गवाही दे रहे हैं तामार के परिवार पर भी आतंकियों का ऐसा ही कहर टूटा आतंकियों ने दंपति तामार योनातन और उनके तीन बच्चे शाखार अर्बेल और ओमेर को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया

Israel Hamas Live Updates

 

Israel Hamas Live Updates घरों को जला रहे हमास के हत्यारे महिलाओं को बना रहे बंधक

सोशल मीडिया पर इजराइल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं दहशत फैलाने के लिए हमास के हत्यारे ही इन वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं हमास की क्रूरता और बर्बरता की इंतेहा पार करने वाला एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ जिसमें आतंकी एक महिला को खींचकर ले जा रहे हैं जब एक डॉग उनका पीछा करता है तो उसे भी तीन गोलियां मार देते हैं दहशत में आकर जो लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं उन्हें आग के हवाले कर दिया जा रहा है जो महिलाएं मिल रही हैं उन्हें बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले जाया जा रहा है

 

 

इजरायल के तामार योनातन और उनके तीन बच्चे शाखार अर्बेल और ओमेर जिन्हें आतंकियों ने मार डाला

Israel Hamas Live Updates किबुत्स इलाके में उजाड़े कई परिवार

हमास की क्रूरता सबसे ज्यादा किबुत्स इलाके पर नजर आ रही है यहां अविताल अलादजेम नाम की महिला के मुताबिक वह अपने पड़ोसी के साथ एक घर में छिपी थी आतंकी आए और पड़ोसी को गोली मार दी और उसे साथ ले जाने लगे बाद में इजरायली सुरक्षाबलों ने उसे बचाया यहीं पर एक घर में आतंकियों ने एक पुरुष को गोली मार दी और उसकी पत्नी और दो बच्चों को बंधक बनाकर ले गए

Israel Hamas Live Updates

 

Israel Hamas Live Updates बुजुर्ग महिला की हत्या कर फेसबुक पर डाला वीडियो

हमास के आतंकियों ने एक बुजुर्ग इजरायली महिला की पहले हत्या की और दहशत फैलाने के लिए उसका वीडियो उसी की फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर दिया महिला की नातिन मोर बैदर ने बताया कि वीडियो में मेरी नानी जमीन पर पड़ी थीं और उनकी हत्या हो चुकी थी जमीन पर खून ही खून फैला नजर आ रहा था

 

Israel Hamas Live Updates बच्ची के सामने मारी पिता को गोली

आतंकी महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे 10 साल की बच्ची दारिया ने बताया कि कैसे उसके सामने ही उसके पिता को गोली मार दी गई पिता ने हमलावरों ने लड़ने की कोशिश की एक को घायल भी कर दिया लेकिन आतंकियों की संख्या ज्यादा थी

Israel Hamas Live Updates

Israel Hamas Live Updates येरुशलम में पहुंचे हमास के लड़ाके

हमास के लड़ाके येरुशलम तक पहुंच चुके हैं ये लगातार बारुदी धमाके कर डर का माहौल पैदा कर रहे हैं इन सबके पास असॉल्ट राइफल और वॉकी टॉकी हैं जो इजराइल आर्मी की चौकियों को भी लगातार निशाना बना रहे हैं येरुशलम के इसाबिया गांव का भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इजराइली सैनिकों के काफिले पर भी पेट्रोल बम बरसा रही है

 

यह खबरें भी पढ़ें :-

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

Leave a Comment