New Honda SP125: अगर आप भी बाइक की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हे जो इन दिनों मार्केट में स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के नाम से जानी जा रही है जी हाँ TVS ने भी स्पोर्टी लुक वाली बाइक लांच की है जिसका नाम TVS Raider 125 रखा गया है। ऐसे ही Honda ने भी SP125 और और भी ज्यादा अपडेटेड कर दिया है जिसमे आपको और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
आइये जानते है Honda’s new SP125 लुक के बारे में
अगर हम इसके लुक की बात करें तो इसके लुक की तो इसमें काफी कम बदलाव देखने को मिले है। इसे वही पुराना स्टैण्डर्ड लुक दिया गया है। इसमें सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। जो मॉडर्न ज़माने के हिसाब से काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है।
अब जान लेते है इसके इंजन के बारे में
अगर हम इसके इंजन के बारे में बात करें तो New Honda SP125 में आपको में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। अगर हम बात करे इसके माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि यह 65kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
ज़बरदस्त दिए गए है New Honda SP125 में फीचर्स
जी हाँ आपको बताते चले की New Honda SP125 में फीचर्स की कमी नहीं रहने वाली है इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसके साथ में डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।
अब जान लेते है इसके कलर ऑप्शन के बारे में
New Honda SP125 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। इसमें आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते है जो क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी