मानवाधिकार आयोग से मिला Congress का प्रतिनिधिमंडल

नयी दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दिल्ली प्रदेश Congress के कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय माधवाधिकार आयोग से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के कानूनी एवं मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार ने किया। प्रतिनिधिमंडल में बूथ प्रबंधन के अध्यक्ष राजेश गर्ग, अधिवक्ता साजिद चौधरी, अधिवक्ता शेख इमरान आलम, अधिवक्ता निष्कर्ष गुप्ता, अधिवक्ता मेघा सेहरा, अधिवक्ता बाबर, अधिवक्ता प्रताप सिंह, अधिवक्ता दीपक पायलट और कानून की पढ़ाई कर रहे कार्तिकेय गर्ग शामिल थे।

मोदी ने ट्रंप को जनाक्रोश से अवगत नहीं कराया : Congress

 

 

 

 

 

 

Congress सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रति घंटा 1500 टिकट बेची जा रही

वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन के कारण लोगों की मौत हुई और इसके लिए रेलवे विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कुंभ में अव्यवस्था के कारण 29 जनवरी को भी प्रयागराज में भगदड़ मची थी, जिसके कारण 35-40 लोगों की मृत्यु हुई थी, लेकिन केन्द्र तथा राज्यों सरकारों ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण दिल्ली में लोगों ने अपनी जान गंवाई।
Congress नेता ने कहा कि 144 साल बाद पवित्र कुंभ में करोड़ों भारतीयों की आस्था है और वे चाहते हैं कि संगम में डुबकी लगाए, जिसके लिए केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए न तो राज्यों के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, और यातायात की कोई व्यवस्था है और न ही कुंभ स्थल को आम नागरिकों के लिए व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार कुंभ में करोड़ों लोगों के डुबकी लगाने का श्रेय लूट रही है, तो कुंभ में या कुंभ के लिए जाने वाले लोगों की मृत्यु के लिए भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रति घंटा 1500 टिकट बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए रेलवे अपनी कार्य योजना तैयार करें।

Leave a Comment