अम्बाला। हरियाणा के मंत्री अAnil Vij ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के भाषण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के भाषण ने 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। देश और विदेश में जो लोग उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे, उनका मुंह भी बंद हो गया है।
इंदिरा गांधी ने देश का सबसे ज्यादा नुकसान किया: Anil Vij
प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी आतंकियों के ठिकानों और उनके गुटों पर ही निशाना साधा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी युद्ध विराम नहीं हुआ है, असली विराम तो तब होगा जब पाकिस्तान का एक-एक आतंकी खत्म हो जाएगा।
Anil Vij ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब कल प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे थे, तो शहरों में कर्फ्यू जैसा माहौल था। लोग दुकानों में टीवी के आगे खड़े होकर उनका भाषण सुन रहे थे। लोग सिर्फ मोदी जी को सुनना चाहते हैं, किसी और को नहीं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के बयान पर कुछ नहीं कहा।
इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम को अपने प्रधानमंत्री की बात तो पता नहीं, लेकिन ट्रंप क्या बोले, ये जरूर पता है। उन्होंने कहा कि सबकी अपनी राजनीति है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताया कि इस लड़ाई में हमारा मकसद क्या था।
Anil Vij जब कल प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे थे, तो शहरों में कर्फ्यू जैसा माहौल था
शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ बातें कही थीं। इस पर अनिल विज ने कहा कि ऐसे लोगों का इलाज तो जनता ही करती है। पूरा देश मोदी जी की तारीफ कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने संजय राउत को सलाह दी कि अगर उन्हें उल्टी करनी है तो बाथरूम में जाकर करें, लोगों के सामने क्यों करते हैं।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi