चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। उन्होंने विशेष रूप से शिमला समझौते की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान की पहचान झूठ, छल और धोखा : Anil Vij
Anil Vij ने कहा कि “इंदिरा गांधी ने जो लड़ाई सेना ने मैदान में जीती, उसे टेबल पर हार दी।” उन्होंने आरोप लगाया कि 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान की 13 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा किया था और 93 हजार युद्धबंदियों को अपने कब्जे में लिया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने शिमला समझौते में ये सब मुफ्त में पाकिस्तान को दे दिया। उन्होंने कहा कि उस समय पीओके वापस लेने का सुनहरा मौका था, जिसे इंदिरा गांधी ने गंवा दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाने की मांग पर विज ने कहा कि “सिक्रेट बातों को डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि युद्ध से जुड़ी सभी गोपनीय जानकारियाँ सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, क्योंकि इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग पर विज ने कहा कि “यह पाकिस्तान नहीं, ना-पाकिस्तान है।” उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं अभी भी बॉर्डर पर तैनात हैं और बैरकों में नहीं लौटी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि अगर तुम गोली मारोगे, तो हम गोला मारेंगे।
Anil Vij सिक्रेट बातों को डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता
हरियाणा और पंजाब के बीच पानी के मुद्दे पर भगवंत मान के आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि “जब मामला कोर्ट में चला गया है, तो मान साहब कोर्ट में ही बात करें, हम कोर्ट में ही जवाब देंगे।” उन्होंने मान से पूछा कि वे तथ्य दें कि पानी की चोरी कहां हुई है।
Anil Vij ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “युद्ध की सारी बातें लीक नहीं की जातीं।” उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नासमझ बताते हुए कहा कि उन्हें युद्ध की नीतियों की कोई समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना में तो साथ वाले सैनिक को भी नहीं पता होता कि कौन सी मिसाइल कहां चलनी है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi