Bhojpuri Song2023 भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों नए.नए कलाकारों का बोलबाला है।
Bhojpuri Song2023 इन कलाकारों ने अपनी एक्टिंग और अपनी दमदार आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। आज के समय में भोजपुरी ऑडियंस से लेकर समूचे भारत की ऑडियंस इन नए कलाकारों की दीवानी होते जा रही है। इन नाम में चार बार सर्वश्रेष्ठ कलाकार का अवार्ड जीत चुके प्रदीप पांडे चिंटू का नाम भी शामिल होता है।
Bhojpuri Song2023 प्रदीप पांडे चिंटू अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं।
अब प्रदीप पांडे चिंटू और भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री मोनालिसा का एक गाना वायरल हो रहा है। यह गाना किस स्तर का होगा आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाने के अंदर मोनालिसा(Monalisa) मौजूद है। मोनालिसा खुलकर अपनी अदाओं को दिखाने के लिए जानी जाती है।
इस Bhojpuri Song2023में भी प्रदीप पांडे चिंटू और मोनालिसा का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा ह
जो लोगों की धड़कन बढ़ा रहा है और सांस रोक दे रहा है। हम प्रदीप पांडे चिंटू के जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं गाने का नाम है नेना नेना Susuk Susuk Ke Royee Thi थी। इस गाने को खुद पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है।
इस गाने का म्यूजिक देने का काम राजकुमार पांडे ने किया है और लिरिक्स राजकुमार आर पांडे ने ही लिखे हैं। यह गाना प्रदीप पांडे की फिल्म दुल्हन चली पाकिस्तान 2 से लिया गया है। इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में Pradeep Pandey “Chintu”, Surbhi Shukla, Gargi Pandit, Rahul Dev, Mona Lisa, Shubham Tiwari, Shubhi Sharma कलाकार मौजूद है।
Bhojpuri Song2023 स्टार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
इस गाने को अब तक 74 लाख लोगों ने देख लिया है और हजार लोगों ने लाइक किया है। यह गाना 4 दिसंबर 2018 को पोस्ट किया गया था।
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com