Vishnu Sharma का आविष्कार: कैंसर की दवा ने सैकड़ों को दी जीवनदान!

Author name

January 10, 2025

कैंसर एक ऐसी बिमारी जो साल दर साल अपनी जड़ें फैला रही है। भारत में भी यह बहुत तेजी से फ़ैल रहा है और हर साल दुनिया भर में बहुत बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गवांते है। लेकिन राजस्थान के एक छोटे से गांव नांगल- लोटवाड़ा के रहने Vishnu Sharma ने एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा, एक ऐसा फार्मूला तैयार किया है जिससे कैंसर से पीड़ित सैंकड़ो मरीजों ने अभी तक इस जानलेवा बिमारी से छुटकारा पाया है। यह आयुर्वेदिक दवा भिन्न-भिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है और इसका वैज्ञानिक विधि से सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी विष्णु शर्मा को उनके आविष्कार के लिए सम्मानित कर चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यहां से मिली हरी झंडी-
Vishnu Sharma द्वारा बनाई गई इस दवा को NCCS -PUNE ने हरी झंडी दे दी है। यही नहीं NBA & MD Anderson Houston (USA) ने भी इस दवा को पास कर दिया है। National Innovation Foundation की ओर से शर्मा को ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र दिया गया। उन्हें कैंसर की दवा खोजने के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment