up police एफआईआर से आरोपी का नाम हटाए जाने को लेकर पशु प्रेमी को भाजपा नेता ने दी धमकी,
पशु प्रेमी ने भाजपा नेता की कारगुजारी को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडुआ में गोवंशीय पशु को लाठी-डंडों से पीटने का है।मामला
up police बदायूं। उघैती क्षेत्र में एक सांड़ को पीटकर अधमरा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को मोबाइल फोन पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। खुद को भाजपा नेता बताकर उन्हें कई बार कॉल कर धमकी दे चुका है।उन पर भाजपा कार्यालय आने का दबाव बनाया गया और गाली-गलौज भी की गई। विकेंद्र शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।
up police
up police 20 सितंबर को उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडुआ में एक सांड़ को लाठी-डंडे के प्रहार से अधमरा कर दिया गया था।
आरोपी उसे बैलगाड़ी में लादकर दूर फेंकने ले जा रहे थे। तभी कुछ गोसेवकों ने उन्हें रोककर सवाल-जवाब शुरू कर दिए। बाद में आरोपी बैलगाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए थे। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने खंडु़आ निवासी विनीत पाठक, रिंकू, नन्हे और गजेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद से विकेंद्र शर्मा के मोबाइल पर लगातार धमकी भरी कॉल आ रहीं हैं।
up police कॉल करने वाले खुद को भाजपा नेता बता रहे हैं।
एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष से कह देना कि मंडल अध्यक्ष ने फोन किया था।अगर वह जिलाध्यक्ष हैं तो मैं भी खंडुआ का मिनी अध्यक्ष हूं।जो एफआईआर कराई है, उसमें विनीत शर्मा का नाम हटवाना है। तुम भाजपा कार्यालय आकर मिलो। विकेंद्र शर्मा ने बताया कि अब तक उनके पास कई कॉल आ चुकी हैं।फिल्हाल पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तथाकथित भाजपा नेता को पार्टी से निष्काषित कर कार्यवाई की मांग की है।
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी