up news:बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों ने बनवा दी गौशाला

up news:बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों ने बनवा दी गौशाला
up news: बाढ़ के पानी में समाई गौशाला दो गायों की मौत एक दर्जन बीमार
सहसवान । अफसरों की लापरवाही कहे या हट धर्मी ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बक्सर खालसा में महाभा नदी बांध के निकट काफी नीचे वाले स्तर पर निर्माण कराई गई बिना छत की गोशाला बरसात के पानी में पूर्ण रूप से समा गई पानी में खड़े-खड़े पशुओं की भूख के चलते 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि एक दर्जन से ज्यादा गाय भूख के चलते जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही हैं
जिससे जहां ग्रामीणों में रोष है वही कुंभकरण की नींद में सोए आला अफसरों ने पानी से मृतक गायों को निकालने तथा पानी में फंसी हुई गायों को निकालने की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश की भावना पनप रही है l
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बांध के निकट बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुशाला का निर्माण कराए जाने के लिए भूमि चिन्हित की गई थी तो ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से मिलकर उपरोक्त स्थान पर पशुशाला का निर्माण न कराए जाने का अनुरोध किया
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
up news ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त स्थान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां हमेशा वर्षा ऋतु में बाढ़ का पानी भर जाता है
परंतु कुंभकरण की नींद सोए आला अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस बात को नजरअंदाज कर दिया तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशु शाला का निर्माण करा दिया पशुशाला बिना छत के बना दी गई तथा उसमें घुमंतू पशुओं को बांध दिया गया जहां पर्याप्त मात्रा में चारे तक की व्यवस्था नहीं की गई ग्रामीणों ने बताया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बनी बस वाला बरसात के पानी में डूब गई जिसके कारण पशुशाला में बंधी जो गायों की मौके पर ही भूख से दम तोड़ दिया
जबकि एक दर्जन से ज्यादा गाय पानी में खड़ी भूख से तड़प रही हैं up news
खून से मृतक दोनों गायों की जानकारी आला अफसरों को दे दी गई परंतु उसके बावजूद भी आला अफसरों ने मृतक गायों को हटाना उचित नहीं समझा नहीं पानी में खड़ी हुई गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना अपना कर्तव्य समझा जिससे ग्रामीणों में आला अफसरों के विरुद्ध आक्रोश की भावना पनप रही है अफसरों की लापरवाही के चलते बीते चौबीस घंटे दो गायों ने भूख बीमारी और बरसात का पानी गोशाला मे भरजाने से छटपटाते हुए दम तोड़ दिया जबकि एक दर्जन गाय काफी दयनीय हालत में मौत से संघर्ष कर रही हैं lup news