fbpx

Up news: समाजवादी पार्टी समान विचारधारा के साथ ही सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है-श्री शेरवानी

Up news:सहसवान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा

Up news:समाजवादी पार्टी समान विचारधारा के साथ ही सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है श्री शेरवानी बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित ग्राम से देहगवा चौराहे पर सपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए

समर इंडिया के लिए सहसवान से सत्य प्रकाश सैनी की रिपोर्ट Up news

Up news

 

इससे पूर्व सैकड़ों की तादाद में उपस्थित समाजवादी कार्यकर्ताओं

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलीम इकबाल शेरवानी नवनियुक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर का फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया तथा पुष्प वर्षा की वही स्वागत सम्मान समारोह से गदगद दिखे सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने कहा अब समय आ गया है की आवाम सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली पार्टियों से डटकर मुकाबला करें तथा आगे आने वाले समय में सत्ता से बेदखल करें उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सर्व समाज के लोगों का सम्मान है तथा सर्व समाज के हितों की बात करती है

अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें

 

 

Up news

 

 इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर

का काफिला संभल जनपद के गुन्नौर से सहसवान की ओर पहुंचने पर गुन्नौर जगन्नाथपुर बैरपुर जुनावई जरीफनगर आदि स्थानों पर उनका सैकड़ों की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया l

 

Up news

 

  • [yotuwp type=”videos” id=”kZPFRywvAcA” ]

 देहगवा चौराहे पर हुए सम्मान Up news

उपरांत काफिला सहसवान नगर की ओर कूच कर गया जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर का ग्राम बागवाला उस्मानपुर तथा सहसवान नगर की सीमा पर प्रवेश करते ही सैकड़ों की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात श्री शेरवानी श्री तोमर पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय नूरुद्दीन के आवास पर पहुंचे

 

 

 

जहां उन्होंने स्वर्गीय नूरदीन को समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए परिजनों को आश्वासन दिया Up news

समाजवादी पार्टी उनके हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़ी रही है साथ खड़ी रहेगी वही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन को समाजवादी पार्टी का कर्मठ जुझारू निर्भीक निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए उनकी सराहना की तथा परिजनों को आश्वस्त किया की कि वह स्वयं ही नहीं समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है तथा खड़ी रहेगी l

 

Up news

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर स्वर्गीय नूरुद्दीन के बड़े पुत्र जमालुद्दीन दानिश सोहेल शोएब तथा उनके छोटे अनुज पालिका सदस्य शहाबुद्दीन निहाल उद्दीन गयासुद्दीन के साथ कुछ पल बिताए l

Amroha news दुखद हादसा: ढवारसी-बिजली के ढीले तारों से टकराई बैंड की ठेली एक की मौत दो घायल

 

 इस मौके पर सहसवान विधायक बृजेश यादव

हरि बाबा ट्रस्ट अध्यक्ष बीआर सिंह अखंड प्रताप सिंह आराम सिंह तोमर डॉ नासिर अली राहुल यादव सारे चौधरी फरियाद अली अजय प्रधान पुष्पेंद्र यादव अनिल यादव नासिर अली गुल मोहम्मद बबलू भाई पंकज शर्मा मोहित शर्मा नीरज शर्मा इरफान अंशु सक्सेना अनिल शर्मा आलोक शर्मा जयपाल यादव एडवोकेट शाहनवाज अल्बी राहुल सोलंकी राजीव गोस्वामी राजीव राठौर केपी सिंह राघव भारत सिंह यादव ठाकुर सोनू सिंह पूर्व पालिका सदस्य मंसूर खान सलीम अहमद तारिक एडवोकेट पूर्व प्रधान अकरम पालिका सदस्य प्यारे मियां पूर्व प्रधान जाहिद हसन सहित भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थेl

 

Up news

  श्री शेरवानी श्री तोमर का काफिला नरैनी चौराहा होता हुआ बिल्सी पहुंचा

जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया तत्पश्चात काफिला पूर्व विधायक आबिद रजा के आवास पर पहुंचा जहां श्री शेरवानी तथा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सपा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने जनता जनार्दन की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया तथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए जनपद में समाजवादी पार्टी को किस प्रकार मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई lUp news Up news

दहेज की मांग

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter