रतलाम/जावरा। जिले के जावरा और आसपास कई गांवों में Temples और सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना औ. क्षेत्र. जावरा पर 5 अक्टूबर 2024 को फरियादी भेरुलाल पिता भगतराम शर्मा उम्र 45 साल नि.ग्राम रेवास ने रिपोर्ट किया कि नवरात्री का समय होने से आज रात्री मे करीबन 12 बजे पूजा अर्चना कर मंदीर का दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया था। मुझे करीबन पोने 5 बजे सुबह मेरे गांव के कन्हैयालाल पाटीदार ने आवाज लगा कर जगाया, और बोला कि अम्बे माता मंदीर के गेट के ताले टुटे हुए है। जो हमने देखा तो अम्बे माता मुर्ति से एक चांदी का मुकुट 2 किलो, एक चांदी का हार 400 ग्राम, एक जोड चांदी के पाइजेब 300 ग्राम, एक जोड सोने के टाप्स 10 ग्राम एक सोने का हार 20 ग्राम तथा एक सोने की नथ 10 ग्राम नही मिले है। कोई अज्ञात बदमाश मंदिर के मेन गेट का ताला एवं गर्भ गृह का ताला तोड़ कर अंबे माता मुर्ति से कुल सोने के 4 तोला एवं चांदी के आभुषण करीबन 2 किलो 700 ग्राम चुरा कर ले गए है। भेरूलाल की रिपोर्ट पर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। चोरी की इस गंभीर वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस को तलाश के दौरान थाना नाहरगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की संलिप्तता पाई जाने की आशंका पर गिरफ्तार आरोपियों से फार्मल गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी अशोक बाछड़ा ने अपने साथी दीपक उर्फ माधु बाछडा, विकास बाछडा के साथ मिलकर ग्राम रेवास में अम्बे माता मन्दिर आकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी अशोक बाछडा, दीपक उर्फ माधु बाछडा, विकास बाछडा के मेमोरेण्डम के मुताबिक रेवास मन्दिर से चोरी किए सामान जब्त किए।
Arrest of Hindu religious leader in Bangladesh: India expresses concern
बड़ावदा, पिपलौदा, नामली सहित 5 स्थानों पर की वारदातें
गिरफ्तार आरोपी अशोक पिता कंवरलाल बाछडा उम्र 48 साल निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर ने अपने साथियो दीपक उर्फ माधु पिता कचस्लालडा मालवीय जाति बाछड़ा उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर, विकास पिता कवर माल बाछडा उम्र 21 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर रतलाम जिले के थाना बडावदा, थाना पिपलोदा, थाना नामली, में अन्य 5 जगह भी मन्दिर चोरी करना स्वीकार किया है। संबंधित थाने को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया जिसने निम्न थाने के अपराध में संलिप्तता होना पायी गयी।
