Sahaswan news :- नगर के मुख्य मार्ग पर जीएनएम द्वारा चिकित्सक का बोर्ड लगाकर खोला गया जच्चा बच्चा केंद्र चर्चा का विषय बना,

नगर के मुख्य मार्ग पर जीएनएम द्वारा चिकित्सक का बोर्ड लगाकर खोला गया जच्चा बच्चा केंद्र चर्चा का विषय बना,

जच्चा बच्चा केंद्र के बैनर पर प्रसूति एवं जच्चा बच्चा केंद्र लिखकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है

केंद्र प्रबंधक ने दर्जनों दलालों को ग्राहक लाने के लिए क्षेत्र में छोड़ा,

सहसवान (बदायूं) नगर के मोहल्ला शहबाजपुर सिक्स रोड संख्या 30 से मुख्य बाजार होकर जाने वाले मार्ग पर हीरो एजेंसी के सामने एक जीएनएम द्वारा होडिंग एवं बैनर पर चिकित्सक एवं प्रसूति एवं जच्चा बच्चा केंद्र लिखकर भोले भाले सीधी-सादी महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है उनके ही जीवन से नहीं बल्कि उनकी होने वाली संतान का जीवन भी खतरे में डाला जा रहा है जिसकी शिकायत नगर के अनेक संभ्रांत लोगों ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल उत्तर प्रदेश को करते हुए अबैध रूप से खोले गए जच्चा बच्चा केंद्र की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में संभ्रांत लोगों ने बताया की मोहल्ला शाहबाजपुर सिक्स रोड से बाजार विल्सन गंज (सहसवान नाधा मार्ग) हीरो एजेंसी के सामने पुराने टॉकीज के निकट एक भवन के मुख्य द्वार पर बिना पंजीकरण के लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र खोला गया है तथा भूमि पर रखे गए एक स्टैंड पर भी जीएनएम शिक्षा प्राप्त कमर जहां ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखने के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग के स्थान पर प्रास्ति रोग लिखकर लोगों को उपचार के लिए लुभाया जा रहा है जबकि चर्चा यह भी है की जो जीएनएम हिंदी भाषा तक सही नहीं लिख सकती हो तो वह दवाई क्या खाक लिखेगी ऐसा ही कुछ सड़क पर रखे हुए लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र के भूमि पर केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु रखे गए बोर्ड पर प्रसूति की जगह प्रशस्ती लिखे जाने से बोर्ड यह संदेश देता है की लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र में कितने प्रशिक्षित लोग केंद्र पर पहुंचे महिलाओं को उनकी बीमारी के स्थान पर क्या मेडिसिन क्या स्वास्थ्य सेवा दे रहे होंगे बीते एक सप्ताह से दर्जनों गर्भवती महिलाओं का उपचार हो चुका है साथ ही प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराए गए हैं यह गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। उपरोक्त लाइफ केयर सेंटर स्वास्थ्य विभाग के बिना पंजीकरण खोला गया है जिसमें जीएनएम कमर जहां ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखकर लोगों को भ्रमित कर रही है जो नियम विरुद्ध है मुख्य मार्ग पर लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र खोले जाने के एक पखवाड़े के बाद भी किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी किसी भी अधिकारी की निगाह आज तक नहीं पड़ी जबकि रविवार की रात उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक कार्यक्रम में शिरकत की गई थी उन्होंने भी बिना पंजीकरण के खोले गए लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र की तरफ जाने की जहमत नहीं उठाई ।

बिना पंजीकरण के लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र मुख्य मार्ग पर खोले जाने से तथा उसमें तैनात आ प्रशिक्षित लोगों द्वारा स्वास्थ्य सेवा के नाम पर उनके जीवन से किया जा रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए किसी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई जहमत नहीं उठाई है उससे यह लगता है की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जानबूझकर चंद पैसों के लालच में प्रशिक्षित लोगों को लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र खोलने की अनुमति दे रहे हैं।

समय रहते अबैध रूप से संचालित लाइफ केयर सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र बंद नहीं कराया गया तो कभी भी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक सहसवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया बात नहीं हो पाई।

Leave a Comment