Rahul Gandhi कल पुंछ जाएंगे, पाकिस्तान की गोलाबारी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Author name

May 23, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi शनिवार 24 मई को जम्मू- कश्मीर के पुंछ क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे।

मीर जाफर से Rahul Gandhi की तुलना पर भड़के कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी 24 मई शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह पुंछ क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी के पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे।

Rahul Gandhi वे हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

उन्होंने कहा ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इससे पहले वह 25 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों और कई अन्य हितधारकों से मिलने श्रीनगर गए थे। उन्होंने उस समय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment