Prime Minister Modi ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और विश्व भर में हनुक्काह पर्व मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर में हनुक्काह का पर्व मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
Prime Minister Modi ने कहा, “ हनुक्काह की चमक हर किसी के जीवन को आशा, शांति और शक्ति से रोशन करे।” हनुक्काह यहूदी पर्व है जिसे रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है।
Prime Minister Modi ने नेतन्याहू को हनुक्काह की शुभकामनाएं दीं
![Prime Minister Modi ने नेतन्याहू को हनुक्काह की शुभकामनाएं दीं](https://samarindialive.in/wp-content/uploads/2024/12/1-25.png)