- मेगा स्टार सांसद रवि किशन स्टार भोजपुरी फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर आर्या डिजिटल ओटीटी पर 25 दिसंबर को होगी रिलीज
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर मेगा स्टार सांसद रवि किशन स्टार फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर आगामी 25 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा।सारा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के थिएटर राइट्स के साथ सभी एक्सक्लूसिव ऑल इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया राइट्स आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लिया गया हैं।

यह जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।उन्होंने बताया कि अक्टूबर – नंबर में भी लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं और आगामी माह में भी होगी।दिसंबर में भी कई बड़ी फिल्मों को आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज की जायेगी।फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर भी 25 दिसंबर को जारी होगा।
ट्रेलर के बाद गाने भी बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज की जायेगी।वहीं पूरी फिल्म भी जल्दी ही रिलीज होगी। फिल्म में प्रमुख रूप से मेगा स्टार सांसद रवि किशन, अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद, राजू सिंह माही, प्रीति ध्यानी, संगीता तिवारी, सुनील जागेटिया, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान, चंदन सिंह, प्रेम दुबे एवं अन्य ने अभिनय अभिनय किया है।1200 से अधिक वेब सीरीज और फिल्में व हॉलीवुड एवं साउथ की फिल्में हिंदी में रिलीज हैं। जबकि, आर्या डिजिटल ओटीटी को अभी तक लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।जल्दी ही मिलियन डाउनलोड पूर्ण करने का लक्ष्य हैं।

