डोनाल्ड ट्रंप ने Narendra Modi को मिलने व्हाइट हाउस बुलाया

अमेरिका ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. अमेरिका का अपने…

Narendra Modi

अमेरिका ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. अमेरिका का अपने पड़ोसियों के खिलाफ व्यापार युद्ध भारत के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में मिलने बुलाया है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिका ने चीन, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगा दिए हैं. नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे. उससे पहले वह 11 फरवरी को फ्रांस जाएंगे. हालांकि कनाडा और मेक्सिको की तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद ट्रंप ने टैरिफ पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस व्यापार युद्ध से अमेरिका के लिए इन देशों से सामान खरीदना महंगा हो जाएगा. ट्रंप की रणनीति को लेकर बाजार में भारी अनिश्चितता है. ऐसे में अमेरिकी कंपनियां नए सप्लायर ढूंढ रही हैं. भारत के लिए यह बड़ा मौका है. अगर भारतीय कंपनियां उत्पादन बढ़ाएं और अमेरिकी मानकों को पूरा करें, तो वे इस खाली जगह को भर सकती हैं.

PM Narendra Modi ने धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के जरिए देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Narendra Modi के अमेरिका दौरे से  भारत को फायदा कैसे होगा?

अमेरिका ने आयात शुल्क इसलिए लगाया है ताकि चीन पर निर्भरता कम हो और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिले. लेकिन इस शुल्क की वजह से चीन, कनाडा और मेक्सिको के सामान अब महंगे हो जाएंगे. इससे अमेरिकी कंपनियां सस्ता और भरोसेमंद विकल्प तलाशेंगी. अमेरिका में भारतीय सामानों की मांग पहले से ही बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) में भारत का अमेरिका को निर्यात 5.57 फीसदी बढ़कर 60 अरब डॉलर पहुंच गया. 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच कुल व्यापार 118 अरब डॉलर पार कर गया, जिसमें भारत को 32 अरब डॉलर का व्यापार सरप्लस मिला. यानी भारत ने अमेरिका को ज्यादा सामान बेचा, बनिस्बत इसके कि उसने अमेरिका से खरीदा. अब जब अमेरिका ने चीन, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने का एलान किया है, तो भारत का निर्यात और ज्यादा बढ़ने की संभावना बनती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *