जींद: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन Karmveer Saini ने सीएम नायब सैनी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को हरियाणा के चौतरफा विकास की गारंटी बताते हुए कहा कि सीएम नायब सैनी ने सभी वर्गों का बराबर और पूरा ध्यान रखा है।
Karmveer Saini सभी वर्गों का बराबर और पूरा ध्यान रखा
यहां जारी बयान में कर्मवीर सैनी ने कहा कि पहली बार जनता के विभिन्न वर्गों और जनता द्वारा निर्वाचित विधायकों से विचार-विमर्श कर बजट बनाया गया है। इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए राशि में काफी वृद्धि की गई है। इसके अलावा प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज के बेड़े में सेंकड़ों नई बसें शामिल करने का फैसला लिया गया है।
CM Naib Saini ने बजट किया पेश, गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाने की घोषणा
कर्मवीर सैनी ने कहा कि इस बजट से हरियाणा विकास के रास्ते पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। बजट प्रदेश सरकार के उस विजन को परिलक्षित करता है, जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान और प्रदेश का समान रूप से विकास शामिल है।