चंडीगढ़– CM Naib Saini ने राज्य का बजट पेश कर दिया है। नायब सैनी ने बजट में कई ऐलान किए है। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर कुल 11 हजार सुझाव मिले, जिसको लेकर बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है।
Haryana CM Naib Saini On Congress : कांग्रेस के झूठ का होगा पर्दाफाश, संविधान का अपमान’—खड़गे पर भी किया पलटवार
– CM Naib Saini ने नशे के खिलाफ नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन किया जाएगा।
– हरियाणा AI Mission की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है जिसमे विश्वबैंक ने 474 करोड़ रूपये का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस AI मिशन द्वारा गुड़गांव और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा।
CM Naib Saini में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम का नया विभाग बनेगा
– CM Naib Saini में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम का नया विभाग बनेगा। CM Naib Saini ने अपने बजट भाषण में इसका एलान किया।
-स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
– राज्य के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अनुपयोगी स्कीमों को बंद किया जाए
– ‘किसानों से 1 लाख तक के कर्ज पर कोई लोन नहीं’
– देसी गाय खरीदने पर अब 25000 की जगह 30000 रुपये की अनुदान राशि
– गुरुग्राम में फूलों की खरीद के लिए फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव
– हरियाणा के गोहाना में बनेगी सबसे बड़ी मंडी, किसानों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जांएंगी
– बजट में 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा और 1000 से ज्यादा वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
– पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ का प्रावधान
– मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत किसानों का अनुदान बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया।
– प्राकृतिक खेती के लिए 1 लाख एकड़ भूमि लक्ष्य
– महिला किसान जो डेयरी स्थापित करने हेतु 1 लाख रुपये तक लोन लेती हैं, उन्हें ब्याजमुक्त लोन मिलेगा।