Jhajjar : युवती की गला घोंट कर हत्या, शव लेकर घूमता रहा आरोपी

Author name

May 13, 2025

Jhajjar: एक विवाहिता की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों के बीच पहले से जान पहचान थी और आरोपी युवक ने महिला की किसी अन्य से चैटिंग पढ़ ली थी, जिसके बाद उसने आवेश में आकर उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी।Jhajjar जिले के अंतिम छोर पर बसे कस्बे बहू में यह अपराध सामने आया है।

Bahadurgarh के शिव पार्वती मंदिर में मिला व्यक्ति का अधजला शव, इलाके में मंचा हड़कंप

Jhajjar पुलिस के अनुसार गांव कड़ौधा की रहने वाली रेखा की शादी कस्बा बहू के रवि के साथ हुई थी। रेखा और रवि के दो बच्चे हैं।

बताते हैं कि रवि शराब पीने का आदी है और काम भी नहीं करता। उसकी मुलाकात कस्बा बहू के ही मंजीत से हो गई। मंजीत के पास कार थी और वह कई बार रवि की पत्नी रेखा को उसके काम पर झाड़ली छोड़ने जाया करता था। रेखा और मंजीत के बीच प्रेम की पींग बढ़ने लगी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुलासा किया है कि चार मई को जब मंजीत सुबह के समय रेखा को गांव के स्टैंड से अपनी कार में लेकर गया तो वह काम पर जाने की बजाय उसे कार में इधर-उधर घुमाता रहा। इसी दौरान मंजीत ने रेखा का मोबाइल फोन भी चैक किया। उसी दौरान मंजीत को रेखा के मोबाइल फोन से कुछ चैटिंग मिली जिसमें रेखा किसी अन्य युवक से फोन पर चैटिंग करने की बात कर रही थी।

Jhajjar जिले के अंतिम छोर पर बसे कस्बे बहू में यह अपराध सामने आया 

इससे मंजीत आवेश में आ गया और उसने रेखा को हिदायत देते हुए पहले तो चैटिंग डिलीट करने के लिए कहा और बाद में उसे इसी बात पर थप्पड़ भी जड़ दिया। दोनों के बीच मामला बढ़ा तो मंजीत ने कार में ही रेखा का चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कार में ही लेकर घंटों क्षेत्र में घूमता रहा। आरोपी ने बाद में इसे मातनहेल की बणी में एक जोहड़ी के अंदर फेंक दिया और राजस्थान चला गया।

गांव रूडियावास के चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कस्बा बहू की विवाहिता रेखा के तौर पर उसके ससुराल वालों ने की। रेखा के देवर ने ही आशंका जताई कि घटना वाले दिन मंजीत की कार में रेखा बैठकर गई थी। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आरोपी को 10 मई को दबोच लिया। पुलिस को उसका एक दिन का रिमांड भी मिल गया।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment