भारत 2047 तक हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर होगा : Amit Shah

मेहसाणा: केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो वह हर क्षेत्र में…

मेहसाणा: केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो वह हर क्षेत्र में दुनिया में पहले स्थान पर होगा।
गणपत विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से सिर्फ डिग्री लेने के बजाय ज्ञान हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने और प्रतिस्पर्धा के बजाय सहयोग की संस्कृति विकसित करने को कहा। शाह ने कहा कि आज के युवाओं के सामने चुनौतियां तो हैं ही, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके लिए कई अवसर भी पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदल दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Amit Shah ने कहा, ‘‘ देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 140 करोड़ नागरिकों ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया था। मुझे विश्वास है कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तो हर क्षेत्र में देश दुनिया में पहले स्थान पर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज दुनिया भर की कंपनियां भारत में अपने संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं। भारत की बढ़ती विनिर्माण क्षमता से युवाओं को सबसे अधिक लाभ होगा। डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी पहल ने आज के युवाओं के लिए ढेरों अवसर पैदा किए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *