Haryana News : हिसार एयरपोर्ट से अब जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू की सीधी उड़ानें, सीएम सैनी ने किया ऐलान

Author name

June 11, 2025

Haryana News : सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर खुद मुख्यमंत्री भी इस फ्लाइट में सवार हुए और उनके साथ कई मंत्री व विधायक भी चंडीगढ़ पहुंचे। इस सेवा की पहली उड़ान में कुल 20 यात्री हिसार से चंडीगढ़ गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट राज्य के विकास को नई उड़ान देगा।

Haryana News : जल्द शुरू होंगी जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू की उड़ानें

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बीते 11 वर्षों में 150 से अधिक एयरपोर्ट बन चुके हैं और हिसार का एयरपोर्ट भी इसी विकास यात्रा का हिस्सा बनेगा। प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Haryana Police ने योग से दी ‘तनावमुक्त जीवन’ की प्रेरणा, हजारों जवानों ने एक साथ किया अभ्यास

Haryana News : कांग्रेस पर तीखा हमला, ‘लंगड़े घोड़े’ वाला तंज

सीएम नायब सैनी ने इस मौके पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा दौरे पर आकर तीन तरह के घोड़ों की बात की थी, लेकिन कांग्रेस का कोई भी घोड़ा रेस में नहीं दौड़ पाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में तो सारे ‘लंगड़े घोड़े’ ही बचे हैं। बरात के घोड़े लोगों ने विधानसभा चुनाव में वापस भेज दिए क्योंकि जनता अब जान चुकी है कि काम करने वाले घोड़े प्रधानमंत्री मोदी के पास हैं।

Haryana News : कार्यक्रम में कई बड़े नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, हांसी विधायक विनोद भयाना, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री अनूप धानक और पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई शामिल रहे। सभी नेताओं ने एयरपोर्ट को लेकर अपनी-अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment