cinema ब्रजेश वर्मा की बी एल एफ म्यूजिक लांच पर पहुंचे अल्तमश फरीदी और महाक्षय चक्रवर्ती .!
cinema गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – मुंबई – सूफियाना अंदाज़ और वेस्टर्न पैटर्न के धुन में रमी आवाज़ के साथ गायक अल्तमश फरीदी एक नया गीत लेकर आये हैं “तेरी गलियों में” । मौके पर आज दो गाना “तेरी गलियों में” और ”बैक विंडो से आ जाना” की ऑफिशियल लॉन्चिंग मुम्बई में की गई ।
cinema इस गीत के बोल और अल्तमश फरीदी की आवाज़ की मिश्रण का तालमेल ऐसा है कि
इसे जो एकबार सुन ले तो फिर यह गीत उसकी लाइब्रेरी में खुद ब खुद जगह बना लेगा। बी एल एफ म्यूजिक के बैनर तले बने इस गीत “तेरी गलियों में” के निर्माता हैं डॉक्टर ब्रजेश एच वर्मा व निर्देशक हैं इशरार अहमद । म्यूजिक लांच के साथ -साथ बी एल एफ लाइव ओ टी टी प्लेटफार्म भी आज लांच किया गया। इस औसर पर दिलीप सेन,अल्तमश फरीदी ,महाक्षय चक्रवर्ती,संजय भूषण पटियाला , यश राज फैज़ अहमद ,रवि चोपड़ा जैसे दिग्गज मौजूज थे।
cinema म्यूजिक लांच पर निर्माता डॉक्टर ब्रजेश एच वर्मा ने इस गीत के बारे में बताया
इसके बोल इतने प्यारे लगे कि इसपर उन्होंने ज्यादा समय ही नहीं लिया । डॉक्टर ब्रजेश एच वर्मा खुद एक संगीत प्रेमी हैं और इस बात को इस गीत के माध्यम से बखूबी समझा जा सकता है । इस संगीत की खास बात इसका सॉफ्ट टचिंग म्यूजिक है जिसके तान से एकद्दम अंदर तक मन सुरमई हो जाता है । इस गीत “तेरी गलियों में” को लिखा है रवि चोपड़ा ने जिसे संगीत से सजाया है शिवा चोपड़ा ने । अल्तमश फरीदी बॉलीवुड सिंगिंग के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है और उन्होंने कई सुपरहिट गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया है ।

cinema वे अधिकतर बड़ी फिल्मों में कई सुपरहिट संगीत निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं
यह गाना अब बी एल एफ म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। डॉक्टर ब्रजेश एच वर्मा ने बताया कि आज के तारीख में ऐसे गीत संगीत का बनना एक बेहतरीन अहसास देता है और उसमें मेरे आवाज में आये इस गीत से आगे एक नया मील का पत्थर भी स्थापित होगा ।डॉक्टर वर्मा ने अपनी देखरेख में हर एक फ्रेम पर काम कराया है । यह उनका संगीत के प्रति अगाध लगाव को भी दर्शाता है । गाने के वीडियो में समीर मार्क व अक्षा खान नजर आ रही हैं
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
cinema जिन्होंने इस गीत पर बेहतरीन डांस का शमा बांधा है ।
इस गाने के बोल के साथ उनका तालमेल देखते ही बनता है और लगता है कि जैसे उन्होंने इस गाने के लिए बहुत पहले से तैयारी कर रखी थी । हर एक स्टेप में जबरदस्त की बॉन्डिंग शेयर किया है और एक बेहतरीन पैकेज के रूप में यह गाना आज से दर्शकों के लिए अल्तमश फरीदी का गाना बी एल एफ म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है ।