मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने पर रोक लगाऐ जाने के लिए पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने पर रोक लगाऐ जाने के लिए पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

निजी सचिव ने जिलाधिकारी को जांच करने के दिए आदेश।

रिपोर्ट  – एस.पी सैनी

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सहसवान। सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग के मध्य बाजार विल्सनगंज में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए व्यापारियों को दी गई समय अवधि सीमा समाप्त हो जाने के उपरांत व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से लखनऊ में ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न रोके जाने के साथ ही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाई जाने की मांग की है|जिस पर लोक निर्माण मंत्री ने जिलाधिकारी से मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करने के निर्देश दिए हैंl

ज्ञात रहे सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग मुख्य बाजार विल्सनगंज से होकर गुजरता है।जिसकी दोनों पटरियों पर अनधिकृत रूप से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।मुख्य बाजार में अतिक्रमण होने के चलते कई कई घंटे जाम लग जाता है।जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग बदायूं द्वारा उपरोक्त मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए बीते एक दशक से अभियान चलाया जा रहा है।तथा व्यापारियों को एवं अतिक्रमण करने वालों को नोटिस एवं चेतावनी देकर कई बार विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए।परंतु आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा 28 सितंबर को मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए आक्रमण वाले स्थान पर नोटिस चश पा किए गए तथा एलाउंसमेंट के माध्यम से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अतिक्रमण करने वालों को 5 दिन का समय दिया गया अन्यथा की स्थिति में हटाए जाने के लिए खर्चा भी उनसे वसूले जाने के अध्यापक प्रचार प्रसार अलाउंसमेंट के माध्यम से नगर में कराया गयाlअतिक्रमण

इधर 3 अक्टूबर को समय अभी समाप्त होते की जानकारी मिलते ही पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बावर मियां के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में लोक निर्माण विभाग मंत्री कुमार बृजेश सिंह से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि उपरोक्त मार्ग पर 220 से 280 दुकानें बनी हुई है।इन दुकानों के टूटे जाने से व्यापारी फुटपाथ पर आ जाएंगे।

ज्ञापन में उपरोक्त मार्ग बायपास मार्ग से निकाले जाने का अनुरोध किया ज्ञापन में बताया की छोटे-छोटे दुकानदार हैं जिनकी आय का साधन मात्र की दुकान है।दुकानों के टूट जाने से उनके परिवार भुखमरी के रास्ते पर आ जाएंगे इसलिए जनहित में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता निर्माण खंड बदायूं को निर्देशित किया जाए की सहसवान नाधा-इस्लामनगर मार्ग के लिए वाईपास मार्ग निकालकर उस पर यातायात प्रारंभ कर दिया जाए।लोक निर्माण विभाग के मंत्री के निजी सचिव ने जिलाधिकारी बदायूं को मामले की प्रमुखता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment