Bollywood के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मेहनत और लगन से बने बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के प्रोडूसर

Bollywood के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मेहनत और लगन से बने बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के प्रोडूसर
Bollywood गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
भाई ठाकुर वो नाम है जिन्होंने बालाजी टेलीफिम्स मे बतोर कास्टिंग हेड “कसम तेरे प्यार की, कुमकुम भाग्य गुमराह भाग्य, लक्ष्मी ,नागिन और क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया स्प्लिटस्विला जैसे बड़े बड़े सीरियल को कास्ट किया है।
लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज वो Bollywood की बहुत बड़ी हस्ती है।
उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं बतोर प्रोडूसर बॉलोीवुड मे काम कर रहा हूं । वो जी म्यूजिक और b4u tseries जैसे बड़े चैनल के लिए बतोर प्रोडूसर काम कर रहे है।
इतनी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए।
हैरी ठाकुर अब mx player जैसे बड़े चैनल के लिए बतोर प्रोडूसर काम कर रहे है। हैरी ठाकुर बताते है कि उन्होंने पहले बैंक का जॉब छोड़ा जिसमे बतोर asst मैनेजर थे।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
फिर उसके बाद मुंबई मे जल बोर्ड की नौकरी ठुकरा दी।
लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज वो बतोर प्रोडूसर mx player पर अपनी वेब सीरीज कर रहे हैं। जो इसी महीने जून मे रिलीज़ हो रही है ।उनका जूनून और कार्य क्षमता इतनी है।
कि इसके बाद बड़े चैनल के लिए सीरियल भी प्रोडूस कर रहे है ।
जो कि अभी लाइन उप है। उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मुंबई जैसी शहर मे उनका मनोबल बहुत बर टूटा है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज सफलता के द्वार पर खड़े है।