Bollywood:ब्लॉकबस्टर हुई 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट .!सक्सेस पार्टी में जमकर लगे ठुमके ।

Bollywood:ब्लॉकबस्टर हुई 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट .!सक्सेस पार्टी में जमकर लगे ठुमके ।

Bollywood:गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – विगत 23 जून को महेश भट्ट व आनंद पंडित प्रेजेंट्स फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट रिलीज़ हुई । इस फ़िल्म को एम रमेश की लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो ने वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया है । फ़िल्म अभी भी दूसरे हफ़्ते में बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।

Bollywood

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

इसके साथ ही जून महीने में Bollywood ने पहली सुपरहिट फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट के रूप में दिया है ।

कम लागत में बनी इस कन्टेन्ट प्रधान हॉरर फिल्म ने पहले हफ़्ते में ही तगड़ी कमाई करते हुए लगभग 12 करोड़ से ऊपर का नेट व्यवसाय किया है और अभी भी दूसरे हफ़्ते में पैन इंडिया में लगभग 490 थियेटरों में सक्सेसफुली चल रही है । उम्मीद है कि जल्द ही यह फ़िल्म 20 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी।

https://samarindia.com/entertainment/vedio-nora-fatehi-wearing-bikini-crossed-all-limits-during/cid10844845.htm

मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में इस फ़िल्म के सक्सेसफुल होने पर एक शानदार पार्टी दी गई ।

इस पार्टी में फ़िल्म से जुड़े कलाकार व तकनीशियन के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत किया । इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) भोजपुरी दबंग्स क्रिकेट टीम के मालिक आनंद बिहारी यादव मौजुद थे। फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने निर्देशित किया है, जिसमें बालिका वधु से घर घर पहचान बना चुकी अविका गौर, दानिश पंडोर व राहुल देव की मुख्य भूमिका है ।

Bollywood

 

इस फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ खवारे, राकेश जुनेजा और श्वेताम्बरी भट्ट ।

इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह हैं । इन दोनों की ही कड़ी मेहनत व जुनून के फलस्वरूप सही समय पर फिल्म रीलिज हो पाई और आज इतने बड़े पैमाने पर सफलता के झंडे गाड़े हैं ।आनन्द पंडित मोशन पिक्चर के क्रिएटिव हेड राहुल वी दुबे हैं ,जिन्होंने पूरी मार्केटिंग और रिलीज़ को प्लान किया ।

Indal Singh

लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो के मालिक एम रमेश को इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर संजय सिंह ने मैजिशियन का नाम दिया ।Bollywood

Bollywood

मुम्बई में आयोजित इस फ़िल्म के सक्सेस पार्टी में महेश भट्ट , विक्रम भट्ट, आनन्द पंडित, अविका गौर, राहुल देव, अवतार गिल, प्रणव वत्स, एलजीएफ स्टूडियोज़ की टीम, एपीएमपी की टीम, पैन इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए। आख़िर में दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया। इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है ।Bollywood

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter