छात्रों से Arvind Kejriwal ने किया ये वादा, कहा-फिर से सरकार बनने पर…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। पार्टियों द्वारा दिल्ली के लोगों के साथ अपने-अपने स्तर पर वादें किए जा रहे हैं।
इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  ने प्रदेश के लोगों से एक बार फिर से एक बड़ा वादा किया है। अब Arvind Kejriwal  ने प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि बस और मेट्रो के किराए का खर्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे। छात्रों पर खर्च होने वाला हर एक पैसा देश के भविष्य में निवेश है।

Arvind Kejriwal का जाट आरक्षण का दांव, दिल्ली चुनाव

Leave a Comment