गजरौला :- ग्राम बिजौरा में काफ़ी वर्षों से लगातार बूढ़े बाबू मेले का आयोजन किया इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हसनपुर विधानसभा से विधायक पुत्र देवेंद्र खड़क बंशी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया जिसमें ग्राम प्रधान व समस्त कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया
उसके बाद मेले में पहुंचकर बूढ़े बाबू मट पर पूजा अर्चना कीl इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ,मंडल अध्यक्ष हेमराज सैनी ,मंडल महामंत्री संजय राणा, एडवोकेट जयकुमार राणा, नंदन खड़गवंशी ,निर्देशक नाहिद ख़ान,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष कामिल सैफी, भरत सिंह खड़गवंशी पत्रकार
ग्राम प्रधान नदीम सैफी,ग्राम प्रधान रोहतास खड़गवंशी,प्रधान रिफाकत सैफी, आदि लोग उपस्थित रहे॥