‘हमारे 7 विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर मिला’, AAP MP का BJP पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली- दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के 2 दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। AAP MP संजय सिंह ने कहा हैं कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आप के सात विधायकों से भाजपा की तरफ से संपर्क किया गया और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।

Delhi Assembly Elections 2025

 

 

 

 

 

 

 

AAP MP सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला

राज्यसभा से आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा है। उनसे भाजपा ने संपर्क किया है। वे पार्टी को तोड़कर चुनाव को जीतना चाहते हैं। इस पूरे मामले में हमने अपने विधायकों को जो चुनाव लड़ रहे हैं, सबको हमने बोल दिया है कि जितनी भी इस तरह की कॉल आए उसकी रिकॉर्डिंग करिए। इसकी शिकायत दी जाएगी। अगर आपसे कोई मुलाकात करके ऑफर करता है तो उसका हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाइए। उसकी सूचना मीडिया और फिर सबको दी जाएगी। हमने अपने विधायकों को सचेत और सावधान कर दिया है।”

AAP MP दो बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई है

आप सांसद ने आगे कहा, “दो बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई है। पहली बात ये कि 8 फरवरी को काउंटिंग से पहले बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। वो बुरी तरह से हार रही है। दूसरी बात ये कि जो खरीद-फरोख्त का तरीका वो पूरे देश में अपनाते हैं वो अब दिल्ली में भी शुरू कर दिया है। इसको कई बार वो ऑपरेशन लोटस और पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं।” उन्होंने कहा कि पैसा और जांच एजेंसी, जिस चीज से दबाव बन जाए उसका ये इस्तेमाल विधायकों को तोड़ने के लिए करते हैं।

 

Leave a Comment