क्षेत्र पंचायत समिति की 9 माह के अंतराल बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में बैंठक संपन्न।
बैंठक में जनप्रतिनिधियों की जगह उनके प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा,जो पंचायत राज अधिनियम का खुला उल्लंघन
अधिकारियों के स्थान पर उनके भी अधीनस्थों ने बैंठक में किया प्रतिभाग
सहसवान।(बदायूं) क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान की 9 माह बाद हुई क्षेत्र पंचायत परिसर में बैंंठक की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा की बैठक का उद्देश्य प्रदेश तथा केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को जो सम्मान दिया जा रहा है।वैसा आज तक कोई भी सरकार नहीं दे पाई केंद्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने कहा कि लोगों को जब विकास से संबंधित जानकारियां मिलेंगी तभी तो उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
इससे पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर दयाल एडियो एजी कृषि अंजार अहमद एडियो पंचायत समाज कल्याण प्रतिनिधि अशोक यादव एडियो पंचायत प्रतिनिधि नीरज शर्मा एडियो एनआरएलएम प्रतिनिधि आफताब आलम सामाजिक बानिकी क्षेत्र प्रतिनिधि सुशांक चौहान,सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि इजहार अली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाल विकास परियोजना कार्यालय के अलावा अनेक विभागों के प्रतिनिधि एवं उनके अधीनस्थ उपस्थित नहीं थे।
बैंठक मैं जिला स्तरीय अधिकारी तथा उनके अधीनस्थ भी उपस्थित नहीं थे।अंत में खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने सभी आगुंतको का आभार प्रकट किया बैंठक का संचालन एडियो ए. जी, अंजार अहमद ने किया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पाती सिंह यादव वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप शर्मा भानु प्रताप, डीपी सिंह, अभय यादव, महेश पाल ,संजीव कुमार, उमाकांत ,नवनीत यादव ,शैलेश यादव, अविनाश दीक्षित संदीप शर्मा सहित भारी तादाद में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में महिला जनप्रतिनिधि की भागीदारी मात्र 10% रही)
क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधि लगभग 60% तथा ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि लगभग 60% महिला जनप्रतिनिधि है महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मात्र 10% ही रही जिसको लेकर परिसर में जोरों पर चर्चा चलती रही जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने महिला जनप्रतिनिधियों की सहभागिता कम देखकर टिप्पणी भी की की महिलाएं की सुरक्षा तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।शायद जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने महिला जन प्रतिनिधियों की संख्या कम देखकर यह टिप्पणी की थी जिस पर कई लोग परिसर में चुटकी लेते देखे गए क्योंकि क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान महिला जनप्रतिनिधि की गैर-मौजूदगी में भरी तादाद में उनके परिवारीजन बैठक में प्रतिनिधित्व करने आए थे।
(क्षेत्र पंचायत समिति की बैंठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख कीर्ति यादव का मौन धारण करके बैठना भी चर्चा का विषय बना)
क्षेत्र पंचायत प्रमुख कीर्ति यादव अपने पति भाजपा नेता विक्रांत यादव के साथ बैठक में उपस्थित तो रही परंतु उनका बैठक में संबोधन ना करना तथा मौन होकर बैठे रहना भी जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
क्षेत्र पंचायत की बैंठक में क्षेत्रीय सांसद क्षेत्रीय विधायक कई क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यो क्षेत्र पंचायत सदस्यो तथा ग्राम प्रधानों को बैंठक का निमंत्रण ना मिलने से नाराजगी भी देखी गई उनका कहना था।कि उन्हें कोई बैंठक की सूचना नहीं मिली है।अगर उन्हें सूचना मिलती तो वह बैंठक में निश्चित उपस्थित रहते इस बाबत उन्होंने खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार से मोबाइल पर नाराजगी भी प्रकट की थी।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की सभी जनप्रतिनिधियों के लिए सूचना दी गई है।तथा उन्हें आमंत्रित किया गया।रिपोर्ट-एस.पी सैनी