uttrakhand news श्री बदरीनाथ धाम में भगवान नर-नारायण जी की जयंती आज श्रावण शुक्ल पंचमी को शुरू हो गई।
आज प्रातः भगवान श्री नर-नारायण की विग्रह मूर्ति समारोह पूर्वक मंदिर परिसर से माता मूर्ति मंदिर को प्रस्थान हुई। माता मूर्ति मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
uttrakhand news कल शनिवार को भगवान नर-नारायण के अभिषेक
श्री बदरीनाथ भ्रमण के साथ ही जयंती का समापन हो जाएगा।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भगवान नर-नारायण जी के जन्म उत्सव के अवसर पर आज प्रातः श्री बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण जी की विग्रह डोली बदरीनाथ मंदिर परिसर से माता मूर्ति मंदिर माणा पहुंची।
uttrakhand news जहां धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल
वेदपाठी रविंद्र भट्ट, माता मूर्ति मंदिर के पुजारी सुशील डिमरी ने भगवान नर-नारायण की पूजा-अर्चना की एवं अभिषेक संपन्न किया।