up news आगरा,  18 सितम्बर, 2023 : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

up news जिसमें एक शख्स को खंभे पर बांधकर कुछ लोग पीट रहे है। आरोपी दारोगा एक ग्रामीण के घर से आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया। अर्द्धनग्न अवस्था में उसको खंभे से बांधकर जमकर पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा घर में कूदकर युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। मारपीट और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दारोगा पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

up news मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव का है।

मीडिया की खबरों के अनुसार  ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे थाना बरहन पर तैनात दरोगा संदीप कुमार गांव तिहेया निवासी ग्रामीण के घर में कूद गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद युवती से छे़ड़खानी शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ डाले। लड़की के शोर मचाने पर परिजन जाग गए।

 

up news

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

 गेस्ट हाउस में फिर प्रेमी जोड़े पकड़े गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने खंगाले गेस्ट हाउस के कमरे

 

up news अर्धनग्न दरोगा की करतूत देखकर उसे दबोच लिया।

इस दौरान भीड़ जुट गई। लोगों ने दरोगा को घर के समीप खंभे से बांध दिया। मौजूद लोगों ने दरोगा को जमकर पीटा। इस दौरान घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया।

up news पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा

संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी होगी।

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

up news

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment