up news:दहेज की मांग पूरी ना करने पर ससुराल जनों ने महिला के साथ की मारपीट 

up news दहेज की मांग पूरी ना करने पर ससुराल जनों ने महिला के साथ की मारपीट

up news पीड़िता की मां ने दामाद सहित 5 लोगों पर कराई दहेज उत्पीड़न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोलिया निवासी आसमा पत्नी नईम ने अपनी पुत्री हिना की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी सोहेल पुत्र शाहिद के साथ की थी

आवेदन यहाँ करें

 

up news परंतु पति-सोहेल ब उसके परिजनों द्वारा पुत्री हिना से घर से एक लाख रुपए की नगदी व अन्य सामान की मांग की जाने लगी

जिस पर हिना ने साफ इंकार कर दिया सोहेल के परिजनों ने हिना के साथ जमकर मारपीट की जिसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल पड़ी हिना को सीएचसी सहसवान ले जाकर उपचार कराया

 

up news हिना की मां आसमा ने थाना कोतवाली सहसवान

पति सोहेल सोहेल के पिता शाहिद पुत्र राहत दादिया ससुर राहत सास नादरा ददीया सास सहित 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है l

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

Leave a Comment