up board exam 2024: हिंदी का पेपर देख खिलें बच्चों के चेहरे

up board exam 2024 की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। वही,हसनपुर में पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। पहले दिन हिंदी का पेपर देखकर छात्रों के चेहरें खिल उठे।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

up board exam 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से गुरुवार से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई।

हसनपुर में पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। खास बात यह रही कि इस बार हाई स्कूल व इंटर दोनों के छात्र-छात्राओं को कोड वाली परीक्षा कॉपियां दी गई। वहीं,उड़नदस्तों ने भी कई केंद्रों में जाकर निगरानी की। हाई स्कूल के छात्र प्रशांत ने बताया कि पेपर काफी सरल था।

 

up board

DSSSB MTS Recruitment 2024:10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, सैलरी 50 हजार से अधिक,शीघ्र ऐसे करें आवेदन

 

up board exam 2024 सब कुछ पढ़ा हुआ आया था।

कोई भी प्रश्न ऐसा नहीं था,जिसने छात्रों को परेशान किया हो। छात्र जीतू ने बताया कि जिस छात्र ने थोड़ी सी भी पढ़ाई की होगी। उसके लिए यह पेपर बहुत सरल था। पेपर के सभी प्रश्न किताब से पूछे गए थे। पेपर बहुत सरल रहा।

Leave a Comment