रिश्तेदार की कार लेकर गए तीन युवक, हाईवे पर हुआ ऐसा हादसा, दो की मौत…तीसरे की हालत गंभीर
बदायूं|बिसौली में रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर नाले के पार जा गिरी।हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर है।उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।तीनों युवक सीखने के लिए रिश्तेदार की कार लेकर गए थे। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

राहगीरों ने तीनों को कार से निकाला:-राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से निकाला और परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में फरमान व सलमान को मुरादाबाद ले जाया गया, जबकि हसीन को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
