(मामला माधव बाइक बाजार का)
टेस्ट ड्राइव के लिए मांगी बाइक लेकर हुआ रफू चक्कर,
पीड़ित की पुलिस ने 55 दिन बाद कि मामले की अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज , पुलिस जांच में जुटी,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) थाना शरीफ नगर पुलिस को थाना जूनावई जनपद संभल के ग्राम मड़कावली निवासी राकेश कुमार पुत्र किशोरी लाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र मुकेश वर्मा पुत्री के इलाज के लिए कम पड़ रहे पैसों की खातिर अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक यूपी 38 यूपी 6837 बेचने के लिए नगर पंचायत दहगवां में साप्ताहिक माधव किसान बाइक बाजार मैं 17 फरवरी को 12:30 बजे के लगभग बाइक लेकर बेचने गया था जहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक चोर ने बाइक देखकर टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक मांग कर टेस्ट ड्राइव शुरू कर दिया पहले तो वह धीरे-धीरे बाइक को चलता रहा जैसे ही वह कुछ दूर निकल गया तो उसने अपनी बाइक की गति बढ़ाकर बाइक को लेकर रफू चक्कर हो गया मेरे पुत्र ने काफी देर तक वहीं बैठकर टेस्ट ड्राइव के लिए लिए गए बाइक वाले व्यक्ति का इंतजार किया परंतु जब है नहीं आया तब वह थाना जरीफ नगर पहुंच परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़ित के पिता ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई उनके हस्तक्षेप से थाना जरीफ नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध 55 दिन बाद मामले की धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।