Punjab Police:सांस्कृतिक समागम गुलदस्ता-2023 कार्यक्रम बहादुर जवानों के परिवारों को समर्पित-CM MAAN

Punjab Police, जालंधर:  सीएम मान ने पंजाबी फिल्म एंड टीवी ऐकटजर एसोसिएशन (PFTAA) के सहयोग से करवाए

Punjab Policeपहले सांस्कृतिक समागम गुलदस्ता-2023 का उद्घाटन किया। सीएम मान ने इस सांस्कृतिक समागम गुलदस्ता की शुरुआत पुलिस कर्मचारियों के परिवारों की भलाई के लिए की है।

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

PFTAA को धन्यवाद Punjab Police

Punjab Police
Punjab Police

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस के जवानों के परिवारों की भलाई को सुनिश्चित करने के उद्देश्य इस अहम पहल शुरुआत की गई है। पंजाब पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाते हैं और यह समागम इन बहादुर जवानों के परिवारों को समर्पित है। सीएम मान ने PAP ग्राउंड में इस समागम के आयोजन में सहयोग देने के लिए PFTAA को धन्यवाद कहा है।

 काफी परेशानियां झेलता हैPunjab Police वाले का परिवार

Punjab Police
Punjab Police

सीएम मान ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी करने वाला व्यक्ति अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता, जिसकी वजह से उनके परिवारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समागम का उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को एक साथ मिलकर बैठने और समागम का आनंद उठाने का अवसर प्रदान करना है। पंजाब पुलिस की देश के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करती है।

 

Official Webside PANJAB POLICE

Punjab Police मजबूत हो रही  

CM मान ने कहा कि जब से आप की सरकार बनी है पुलिस फोर्स के नवीनीकरण की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। पुलिस फोर्स के वैज्ञानिक रास्ते और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि मुम्बई में पहले से इस तरह का समागम करवाया जा रहा था, जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स हिस्सा लेते थे। राज्य के प्रमुख होने के नाते उनकी सरकार किसानों, व्यापारियों, कमज़ोर वर्गों, कर्मचारियों और पुलिस बल समेत समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

Sangroor News:खराब खाना खाने से 74 की तबीयत अचानक बिगड़ी CMने तुरंत लिया एक्शन

Leave a Comment