Punjab CM भगवंत मान की तबीतय मंगलवार (17 सितंबर) को खराब हो गई. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जहाज़ से उतरते हुए सीएम मान का संतुलन बिगड़ गया. भगवंत मान कुछ सेकेंड के लिए नीचे बैठे और फिर खड़े हो गये. सिक्योरिटी स्टाफ़ ने सीएम भगवंत मान को पास खड़ी गाड़ी में बिठाया.
Punjab CM Bhagwant Mann ने विधायकों की पेंशन को लेकर ये किया बड़ा ऐलान
चंडीगढ़ में सीएम आवास पर Punjab CMको ड्रिप लगाई गई.
भगवंत मान आज दोपहर दिल्ली से चंडीगढ़ लौटे थे. शाम को दोबारा उनको दोबारा दिल्ली बुलाया गया था. अब भगवंत मान फिर दिल्ली पहुंच चुके हैं. भगवंत मान दिल्ली के अपोलो में चेकअप के लिए जा सकते हैं.
Punjab CM की तबीतय कैसे खराब हुई, इस पर कोई आधिकारीक सूचना नहीं मिल सकती है.
जब दिल्ली के सीएम (तत्कालीन) अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से रिहा हुए थे तब उन्हें रिसीव करने सीएम मान पहुंचे थे. इस दौरान दिल्ली में बारिश हो रही थी. जो तस्वीरें सामने आईं उसमें देखा जा सकता है कि सीएम मान बारिश में भींग गए थे.
इससे पहले 2022 में सीएम भगवंत मान की जब तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सुल्तानपुर लोधी में पवित्र नदी काली बेईन से उन्होंने सीधे एक ग्लास पानी पी लिया था. इसके दो दिन बाद उनके पेट में दर्द हुआ और दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.