PM Modi Rally in Haryan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ये दोनों रैलियां जीटी रोड बेल्ट पर हो रही हैं. पहली जनसभा अंबाला लोकसभा क्षेत्र तो दूसरी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में होगी. जीटी रोड बेल्ट पर होने वाली इन दोनों जनसभाओं से पीएम मोदी अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. अंबाला में पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे के करीब पहुंचेंगे.
दो जनसभा से पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे पीएम मोदी: हरियाणा में बीजेपी 2019 का इतिहास दोहराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. 2019 में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीजेपी इस इतिहास को दोहराने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है. हालांकि इस बार कांग्रेस बीजेपी को सभी सीटों पर टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में दो रैली करेंगे. जिनके जरिए पीएम अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक लोकसभा सीटों को कवर करेंगे.
अंबाला और गोहाना में रैली: आज पीएम मोदी अंबाला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के तहत गोहाना में जनसभा करने वाले हैं. इन दो जनसभाओं के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की पांच लोकसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. जिसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता को पीएम मोदी संदेश देने का काम करेंगे. यानी जीटी रोड बेल्ट को पीएम साधने की कोशिश करेंगे. वैसे भी जीटी रोड बेल्ट बीजेपी के लिए 2014 हो या 2019. इन दोनों विधानसभा चुनाव में भी अहम रही हैं. ऐसे में पीएम की ये जनसभाएं ना सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के हिसाब से भी अहम रहने वाली हैं.
पांचों लोकसभा क्षेत्रों में क्या है विधानसभा सीटों की स्थिति? लोकसभा चुनाव के हिसाब से पीएम मोदी की ये दोनों जनसभाएं जहां पांच लोकसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश के तौर पर भी देखी जाएगी. वहीं इन सभी पांच लोकसभा सीटों पर मौजूदा समय में बीजेपी के सांसद हैं और पीएम मोदी के साथ ही पार्टी चाहेगी की वो फिर से इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करे. अगर हम इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों का 2014 और 2019 का आकलन करते हैं, तो ये बात समझ में आ जाती है कि बीजेपी के लिए ये क्षेत्र दोनों बार विधानसभा चुनाव में भी अहम रहे हैं. क्योंकि 2014 और 2019 में बीजेपी इन इलाकों की सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाने में कामयाब हुई थी.
अंबाला लोकसभा क्षेत्र: साल 2014 विधानसभा चुनाव में पंचकूला जिले की दो विधानसभा सीटों में से दोनों बीजेपी के पास थी. लेकिन 2019 में एक सीट कांग्रेस के पास चली गई. अंबाला जिले की चार विधानसभा में से बीजेपी के पास 2014 में चारों विधानसभा थी. जिसमें से 2019 में कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा कर लिया था. ऐसे ही यमुनानगर की चार सीटों में से 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास चारों सीटें थी. वहीं 2019 में कांग्रेस दो सीटें जीतने में कामयाब हुई. हालांकि इसका एक विधानसभा क्षेत्र रादौर कुरुक्षेत्र लोकसभा में आता है.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट: कुरुक्षेत्र की बात करें तो यहां भी चार विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास तीन थी, लेकिन 2019 में दो बीजेपी, एक जेजेपी और एक कांग्रेस के पास चली गई. कैथल जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें 2014 में बीजेपी के पास एक सीट थी. वहीं 2019 में दो सीटें जीती.
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : आम्रपाली ने लाल साड़ी में डांस कर फैन्स को किया झूमने पर मजबूर
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : काजल ने खेसारी लाल के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
uttarakhandJune 14, 2025Almora News : जुलाई से रंग-बिरंगी रोशनी में नहाएगा जागेश्वर धाम
uttarakhandJune 14, 2025Uttarakhand News : चमोली में भारी बारिश का असर: प्राणमति नदी की पुलिया बहने से पांच गांवों का संपर्क टूटा