सेना के पराक्रम से पाकिस्तान को ‘लक्ष्मण रेखा’ बतायी : PM Modi

Author name

May 14, 2025

नयी दिल्ली: PM Modi ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद जारी रहा तो पड़ोसी देश को नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम से पाकिस्तान के लिए एक साफ ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी गई है।

हमें PM Modi , सशस्त्र बलों पर भरोसा है: सीमावर्ती निवासी

PM Modi ने कहा कि हम आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्ताें पर देंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सशस्त्र बलों को दिये अपने पहले संबोधन में मोदी ने चार दिनों तक चले अभियान में पाकिस्तान को धूल चटा देने के लिए सेना की सराहना की। उन्होंने 27 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में कहा, ‘आपने जो किया वह अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है।’

PM Modi ने वायुसेना कर्मियों का अभिवादन किया। सैनिकों के साथ बातचीत के बाद, मोदी ने एस-400 मिसाइल प्रणाली के आगे खड़े होकर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया। मोदी ने कहा, ‘जब हमारी फौजें ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक, एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय।’

उन्होंने कहा कि जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी, ‘भारत माता की जय सिर्फ उद्घोष नहीं है। यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।’ उन्होंने ने कहा कि मैं थलसेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सलाम करता हूं।’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को यह अहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब सिर्फ उनका विनाश होगा।

PM Modi आदमपुर की 1971 के युद्ध में भी रही थी अहम भूमिका

आदमपुर देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है। पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है। 75 साल पुराने इस फ्रंटलाइन एयरबेस पर तैनात बलों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध और कारगिल युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यहां राफेल और मिग-29 स्क्वाड्रन तैनात हैं।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment