पुरी,। PM Modi के पद पर 11 साल हो चुके हैं। उनके तीसरे कार्यकाल को सोमवार को एक साल हो रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उनकी आकृति बनाकर अनोखे अंदाज में उन्हें बधाई दी है।
PM Modi ने मोहम्मद यूनुस को दी बकरीद की बधाई; जवाब में बांग्लादेश सरकार के मुखिया ने क्या कहा?
सुदर्शन पटनायक ने कहा, “PM Modi ने 11 साल में जो देश के लिए किया है, उसे अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमने कला के माध्यम से उनकी आकृति बनाकर उनका आभार जताया है।”
पटनायक ने प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष की समर्पित सेवा पूरी करने के लिए उनकी छह फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई है। उन्होंने इसके लिए करीब पांच टन रेत का इस्तेमाल किया है। इस मूर्ति को बनाने में उनके रेत कला संस्थान के छात्रों ने उनका साथ दिया।
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर PM Modi की आकृति बनाई
पटनायक ने कहा कि आकृति में हमने उन तमाम योजनाओं को भी स्थान दिया है, जिसकी वजह से देश में पिछले 11 साल में विकास ने रफ्तार पकड़ी है। हमने रेत के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भी दिखाया है, जिसके दम पर भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि दुनिया को भी दिखाया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत क्या कर सकता है।
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर PM Modi की आकृति बनाई है। तिरंगे के रंग में 11 साल को प्रदर्शित किया गया है। इस पर ब्लू और गोल्डन कलर में ‘मोदी युग के 11 साल’ लिखा है। आकृति के शीर्षक के तौर पर बड़े-बड़े अक्षरों में “जर्नी टू विकसित भारत” लिखा गया है।
Author Profile

Latest entries
HaryanaJuly 10, 2025पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का पाकिस्तान प्रेम हरियाणा को प्यासा रख रहा है : Anil Vij
HaryanaJuly 10, 2025Haryana में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी
NationalJuly 10, 2025CM Bhajanlal Sharma ने गुरु पूजन कर आमजन की खुशहाली के लिए की कामना
NationalJuly 10, 2025Shashi Tharoor ने जमकर की आपातकाल की आलोचना, लिखा- असहमति को बेरहमी से दबाया