
-शादी से पहले लडकी लगाई फांसी
-पीलीभीत थाना बीसलपुर क्षेत्र गांव हीरापुर एक युवती ने फांसी लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,वहीं पुलिस के मुताविक मृतका युवती के पास से सुसाइट नोट बरामद किया गाया है। बही परिवार के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार पलिस ने मुकदना दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही सुरु कर दी
दरअसल यह पूरा मामला पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र गांव हीरापुर दुही का है,जहां के रहने वाले योगेन्द्र कुमार की पुत्री रीना गंगवार ने कल देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,वहीं सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हालांकि इस पूरे मामले पर परिवार के लोगों का कहना है
मृतका रीना गंगवार की शादी पास के ही गांव ढकिया रंजीत के रहने बाले युवक प्रदीप गंगवार के साथ 4 दिसम्बर को इंगेजमेंट कर दी गई थी किसकी शादी फरवरी में होने वाली थी, प्रदीप लगातार रीना पर शादी में सोने की चैन लेने का दवाव बना रहा था,परिजनों ने यह भी बताया कल लड़के प्रदीप का फोन आया था इसलिए दोनों ने मुलाकात की उसके बाद घर पर आ कर रीना गंगवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हलाकि पुलिस ने मृतका फोन कब्जे में ले लिया है, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर अजय पाल पीलीभीत