Kejriwal की दिल्लीवालों के लिए गारंटियों का घोषणा पत्र जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने  गारंटियों वाले घोषणा पत्र को जारी कर दिया है। इस गारंटी…

Kejriwal's manifesto of guarantees for Delhiites released

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने  गारंटियों वाले घोषणा पत्र को जारी कर दिया है। इस गारंटी में रोजगार की गारंटी को भी शामिल किया गया है. इससे पहले भी पार्टी की ओर से अलग-अलग कई वादों का ऐलान किया जा चुका है। Kejriwal ने कहा, “केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात. उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है, जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र. कभी कुछ कभी कुछ. सबको पता है कि वे फर्जी होते हैं. जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था. बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kejriwal की गारंटियां

1. रोजगार की गारंटी
केजरीवाल ने कहा कि किस्मत से हमारे पास पढ़ी लिखी टीम है, उनकी तरह अनपढ़ नहीं है। रोजगार दिल्ली के हर बच्चे को मिले। इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। हर महिला को 2100 रुपए हर महीने मिलेंगे।

2. इलाज की गांरटी
केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार देगी।

3. पानी की गारंटी
केजरीवाल ने कहा कि पानी के गलत बिल आने की शिकायत थी। पहले पानी का बिल जीरो था। षडयंत्र करके जेल भेज दिया फिर न जाने का साजिश की तो लोगों के कई-कई हजार बिल आए थे। जिनके बिल गलत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। बिल माफ कर दिए जाएंगे।

4. सीवर की गारंटी
केजरीवाल ने कहा कि जब जेल में था तो कई जगह सीवर में सीमेंट डाल दिए, बोल्डर डाल दिए ताकि जनता मुझ से नाराज हो जाए। अब जहां-जहां सीवर लॉक हैं, ओवरफ्लो हैं, इन्हें सरकार बनने के 15 दिन की भीतर ठीक कर देंगे। साल डेढ़ साल के भीतर सीवर की लाइनें चेंज कर देंगे।

5. स्कॉलरशिप की गारंटी
केजरीवाल ने छात्रों को डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कॉलरशिप की गारंटी दी है। इसके तहत विदेशों में पढ़ाई का खर्चा दिया जाएगा। छात्रों को फ्री बस की सुविधा होगी और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी कंसेशन दिया जाएगा।

6. पुजारी-ग्रंथी हर हर महीने 18-18 हजार रुपए की गांरटी
दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18-18 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

7. बिजली-पानी के जीरो बिल की गांरटी
केजरीवाल ने कहा कि बिजली-पानी के बिल जीरो कर दिए। कई किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसा सिस्टम लाएंगे कि उन्हें भी फ्री बिजली-पानी का लाभ मिलेगा।

 

दिल्ली की जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं Kejriwal : Sachdeva

 

 

8. राशनकार्ड की गारंटी
दिल्ली में राशनकार्ड सेंटर खोले जाएंगे। गरीब यहां जाकर राशनकार्ड बनवा सकेंगे।

9. हेल्थ इंश्योरेंस की गांरटी
ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा वालों की बेटियों की शादी पर 1 लाख देंगे। बच्चों को कोचिंग देंगे, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इश्योरेंस परिवार के लिए कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *