दिल्ली की जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं Kejriwal : Sachdeva

नयी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र Sachdeva ने है कि दिल्ली में निश्चित हार देख हताशा से घबराये आम आदमी पार्टी…

Kejriwal is spreading confusion among the people of Delhi: Sachdeva

नयी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र Sachdeva ने है कि दिल्ली में निश्चित हार देख हताशा से घबराये आम आदमी पार्टी के नेता दिन-रात चिल्ला रहे हैं कि भाजपा आयेगी, तो चल रही समाज कल्याण योजनाएं बंद कर देगी। श्री सचदेवा ने कहा कि पिछले पांच से छह दिन से दिल्ली में लोगों को फर्जी फोन आ रहे हैं, जिनमें कहा जाता है कि भाजपा आ रही है और 11 फरवरी से सभी समाज कल्याण योजनाएं बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि बौखलाई “आप-दा” को यह भी याद नहीं रहा है कि एक बार कोई समाज कल्याण योजना लागू हो जाती है, तो प्रश्न ही नहीं उठता की कोई नई सरकार चालू समाज कल्याण योजना बंद कर दे, वह तो उसको और बेहतर करती है।

 

 

Sachdeva ने कहा है कि ‘आप-दा’ के नेता याद रखें कि कांग्रेस ने अपने शासन में “मनरेगा” योजना लागू की, लेकिन खेदपूर्ण रूप से उसकी आड़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय गरीबों को “मनरेगा” को लाभ कम मिलता था, उनके नाम पर भ्रष्टाचार अधिक हुआ करता था, लेकिन 2014 में भाजपा आई, तो उसके अंतर्गत काम के दिन भी बढ़ाये और भुगतान डिजिटल करके गरीबों के जीवन में सुधार किया गया। श्री सचदेवा ने कहा की इन फर्जी फोन के बारे में भाजपा की दिल्ली इकाई ने मुख्य चुनाव आयुक्त, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र लिख कर “आप-दा” द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और भ्रम की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *