horror movies:उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी फिल्मस् : ‘द पीजी हॉरर

horror movies गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
उरई (जालौन उ.प्र) : मिलेगी परिंदों को मंज़िल ये उनके पर बोलते हैं। रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं। कहते हैं कोशिश करने बालों की कभी हार नहीं होती। यह साबित कर दिखाया है। उरई जालौन (बुंदेलखंड) के प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन ‘डीके उरई‌ एन्टरटेनमेंट’ ने जो लगातार अपनी शॉर्ट फिल्मों से उरई जालौन व बुन्देलखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

horror movies जिन्होंने अपनी मनोरंजक व संदेशजनक फिल्मों से लोगों के दिलों को जीत लिया है।

horror movies
horror movies

हाल ही में इनकी नई लघु फिल्म ‘द पीजी हॉरर’ जो काफी चर्चाओं में है। जो मनोरंजक होने के साथ-साथ संदेश जनक भी है। इस तरह से अपनी फिल्मों से लगातार धमाल मचाने बाले डायरेक्टर ‘डीके उरई व प्रोड्यूसर लवलेश सिंहा’ जल्द ही आ रहे हैं नयी धमाकेदार पेशकश के साथ। यह फ़िल्म जल्द ही खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी देखने को मिलेगी।

 

 

horror movies फिल्म की मुख्य टीम प्रोड्यूसर लवलेश सिंहा, निर्देशक डीके उरई,

डीओपी व एडीटर – डीके उरई, लेखक – लवलेश सिंहा, कास्टिंग डा० – अशीष श्रीवास्तव, आर्ट डायरेक्टर – डीके उरई जी हैं। फिल्म निर्देशक – डीके उरई ने बताया‌। बुन्देलखण्ड मैं हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है। छिपी हुई प्रतिभा को दुनियाँ के सामने लाने की। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही वह एक से बड़ कर एक लगातार कई सुपरहिट फ़िल्में लायेंगे। जिसमें बुंदेलखंड के हर उस हुनरमंद कलाकार को मौका मिलेगा।

 

 

horror movies जो अपना हुनर दुनियाँ के सामने लाना चाहते हैं।

फिल्म के कलाकार – डीके उरई, आशीष, अभी, हरिओम आदि। ने शानदार अभिनय कर बुंदेलखंड का गौरभ बड़ाया। साथ ही जिले की समस्त मीडिया, पत्रकारों, जिलाधिकारी व जिले के सांसद, विधायक जी ने टीम का सपोर्ट कर काफी हौंसला बड़ाया

 

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment