‘क्या भीड़ का पहले से अनुमान नहीं था’, बेंगलुरु भगदड़ मामले में High Court सख्त; कर्नाटक सरकार से पूछे नौ सवाल

Author name

June 8, 2025

बेंगलुरु। कर्नाटक High Court ने आईपीएल विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सम्मान समारोह के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के संबंध में राज्य की कांग्रेस सरकार से नौ सवाल पूछे हैं।

अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब सेना को बदनाम करना नहीं, राहुल गांधी को Allahabad High Court की फटकार

 

High Court ने सिद्दरमैया सरकार को मंगलवार (10 जून) तक सवालों के विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया

कार्यवाहक High Court चीफ जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस दुखद हादसे के मद्देनजर कोर्ट द्वारा शुरू की गई एक स्वप्रेरित रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए ये सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने सिद्दरमैया सरकार को मंगलवार (10 जून) तक सवालों के विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

11 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि यह भगदड़ चार जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई थी जहां आरसीबी टीम की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 लोग घायल हो गए थे।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment