Haryana Agniveer: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी की सरकार ने बड़ा दांव खेला है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अग्निवीरों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. हरियाणा कैबिनेट में अग्निवीरों को कई स्तरों पर प्राथमिकता देने की बात कही गई है.
हरियाणा सरकार ने अपने फैसलों में अग्निवीरों के रोजगार को लेकर खास ध्यान रखा है. नौकरियों में छूट देने के साथ ही आरक्षण को लेकर भी फैसला लिया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ”मंत्रिमंडल में अग्निवीर को लेकर भी मंजूरी दी गई है. पिछले दिनों हमने कुछ घोषणाएं अग्निवीर को लेकर की थी कि हरियाणा पुलिस में सिपाही, खनन गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वॉर्डन और एसपीओ, 10 फीसदी हॉरिजॉन्टल आरक्षण दिया जाएगा. इस बात की हमने घोषणा की थी.
Haryana में नये राशन डिपो का लाइसेंस लेने के लिए 8 अगस्त, 2024 तक आवेदन
Haryana Agniveer ग्रुप सी के पदों में 5 फीसदी और ग्रुप बी में भी 1 फीसदी हॉरिजॉन्टल आरक्षण दिया जाएगा.
Haryana Agniveer इसकी भी मंजूरी आज कैबिनेट में दी गई है.”उन्होंने आगे कहा, ”अग्निवीरों को ग्रुप सी के पदों में भर्ती के लिए ली जानें वाली लिखित परीक्षा से छूट दी गई है. इसके अलावा अगर अग्निवीर के पास आवश्यक कौशल प्रमाण पत्र होगा तो उसे स्किल टेस्ट से छूट दी जाएगी. भर्ती के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. अग्निवीर जो पहले बैच के होंगे, उनकी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
सीएम सैनी ने आगे कहा, ”स्वरोजगार और उद्योग के मामले में भी कई प्रकार के लाभ भी दिए जाएंगे. राज्य सरकार अग्निवीरों को रोजगार देने वाले उद्योगों को 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी प्रदान करेगी, बशर्ते वो अग्निवीरों को 30 हजार रुपये मासिक वेतन देता है. अग्निवीरों को हथियार लाइसेंस देने में भी प्राथमिकता दी जाएगी.
Haryana Agniveer कैबिनेट में अग्निवीरों के लिए क्या-क्या बड़े फैसले?
1.अब अग्निवीरों को ग्रुप-सी के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी
2.अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में छूट को मिली मंजूरी
3.अग्निवीरों को मिलेगी वार्षिक सब्सिडी
4.अग्निवीरों को प्राथमिकता से देंगे लाइसेंस हथियार
5.अग्निवीरों को रोजगार में दी जाएगी प्राथमिकता
6.अग्निवीरों के आरक्षण पर लगी मुहर
7.भर्ती में आयु सीमा में दी गई छूट