Delhi Police ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को पकड़कर वापस भेजा

Delhi Police ने यहां अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर वापस भेज दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया।
दस्तावेज सत्यापन अभियान के दौरान Delhi Police को कापसहेड़ा इलाके में रह रही बांग्लादेशी नागरिक के बारे में पता चला। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “टीम ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा जो चार साल से दिल्ली में रह रही थी और उसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित जाली भारतीय पहचान दस्तावेज थे।”

Leave a Comment